– विस्फोटक बरामदगी मामले में दो हिरासत में, पुलिस कारोबारी की टोह में
– 200 बोरा अमोनियम नाइट्रेट जब्त किया गया, विस्फोटक इतनी कि दहल सकता था दुमका
– गुप्त सूचना पर दुमका पुलिस की कार्रवाई
संवाददाता@दुमका
दुमका जिले की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर जैसे भीड़-भाड़ और घनी आबादी वाले इलाके में एक किराये के मकान में भारी पैमाने पर रखे अमोनियम नाइट्रेट जैसे विस्फोटक की खेप बरामद की गयी है. नगर थाना पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक रसिकपुर में इस मकान में तकरीबन 200 बोरे अमोनियम नाइट्रेट पाये गये हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मकान में अवैध तरीके से विस्फोटक का भंडारण किया गया है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई. अमोनियम नाइट्रेट को जप्त करने के बाद नगर थाना पुलिस विस्फोटक रखने वाले कारोबारी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
नक्सली भी करते रहे हैं विस्फोटक का उपयोग
उल्लेखनीय है कि दुमका जिले में शिकारीपाड़ा गोपीकांदर और काठीकुंड के पत्थर औद्योगिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध विस्फोटक का इस्तेमाल होता रहा है. इन तीनों प्रखंडों में अवैध पत्थर से खदानों से पत्थर उत्खनन के लिए अवैध विस्फोटक का उपयोग किया जाता है. यह नियम है कि जो खदान वैध हैं उन्हें क्षमता के हिसाब से ही विस्फोटक उपलब्ध कराया जा सकता है.
लेकिन क्षमता से अधिक उत्पादन करने की स्थिति में ऐसे वैध खदान भी अवैध विस्फोटक खरीदते हैं और उसका उपयोग करते हैं जबकि अवैध तरीके से संचालित पत्थर खदानों में सिर्फ और सिर्फ अवैध विस्फोटक का ही इस्तेमाल होता है. दुमका जिला नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र है और यहां उग्रवादी भी विस्फोटक का इस्तेमाल कर चुके हैं. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान शिकारीपाड़ा में नक्सलियों ने लैंडमाइंस विस्फोट किया था और पोलिंग पार्टी को शिकार बनाने के लिए बस को उड़ा दिया था.
क्या कहते हैं एसपी
दुमका के एसपी कौशल किशोर ने कहा कि रसिकपुर के एक मकान से विस्फोटक बरामद किया गया है. इसे रखने वाले कौन लोग हैं और कहां इसका उपयोग किया जाना था? यह सब पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जब्त किया गया विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट है. सौ से अधिक बोरी अमोनियम नाइट्रेट मिली है. जांच चल रही है कल वे इस संबंध में और खुलासा कर सकते हैं.