Advertisement
नीति निर्माण में राजनीति विज्ञान की भूमिका महत्वपूर्ण
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में ‘राजनीति विज्ञान के समक्ष चुनौतियां’ विषय पर सेमिनार आयोजन पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ शेषनाथ राय की अध्यक्षता में मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आज राजनीति विज्ञान के शिक्षकों के समक्ष विशेष […]
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में ‘राजनीति विज्ञान के समक्ष चुनौतियां’ विषय पर सेमिनार आयोजन पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ शेषनाथ राय की अध्यक्षता में मिनी कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया. मुख्य अतिथि कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि आज राजनीति विज्ञान के शिक्षकों के समक्ष विशेष चुनौती है. उन्हें अपने छात्रों को इस प्रकार तैयार करना है. इससे वे अपने जीवन में आगे बढ़ सके.
उन्होंने कहा कि आज उच्च शिक्षा बदलाव के दौर से गुजर रहा है. नयी शिक्षण तकनीक आ रही है. शिक्षकों एवं छात्रों को इसको ग्रहण करना होगा. मुख्य वक्ता तिलकामांझी भागलपुर विवि के राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने कहा कि राजनीति विज्ञान 2500 साल पुराना विज्ञान है. यह मास्टर साइंस है. मनुष्य एक सामाजिक एवं राजनीतिक प्राणी है. राजनीति विज्ञान का स्कोप काफी बढ़ गया है. आज जीवन का कोई पहलू इससे अछूता नहीं है. अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, कानून सब इससे जुड़े हैं. सरकार के नीति निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
आज राजनीति विज्ञान के छात्रों के लिए इसलिए भी आवश्यक है कि वह राजनीति की संपूर्णता से अध्ययन करें. समाज में फैले विद्वेष, तनाव, आतंक आदि को दूर करने में अपना योगदान दे. समरोह की शुरुआत विभाग की छात्राओं ने पुष्प गुच्छ देकर अतिथियों का स्वागत किया. डॉ अजय सिन्हा ने विषय प्रवेश कराया. डॉ जैनेंद्र यादव ने स्वागत भाषण दिया. कुलपति प्रो सिन्हा ने डॉ विजय कुमार व डॉ शेषनाथ राय को मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक संकाय के डीन प्रो वाइपी राय ने किया. मंच संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉ अजय सिन्हा ने की.कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान के छात्रों के अलावा डॉ विजय कुमार, डॉ संजीव सिन्हा, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ विनोद झा, रसायन विज्ञान के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह, मनोविज्ञान के अध्यक्ष डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, डॉ सुधांशु शेखर, डॉ शम्भु कुमार सिंह, डॉ अच्युत चेतन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement