एसडीओ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कार्यकर्ताओं को कराया रूबरू
Advertisement
विधि व्यवस्था की भंग, तो कार्रवाई
एसडीओ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश से कार्यकर्ताओं को कराया रूबरू डीएसपी ने भी चेंबर व ट्रक एसोसिएशन के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश दुमका नगर : संयुक्त विपक्षी दलों द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ पांच जुलाई को बुलाये गये झारखंड बंद को लेकर विधि व्यवस्था भंग न हो व शांति […]
डीएसपी ने भी चेंबर व ट्रक एसोसिएशन के साथ बैठक कर दिये कई निर्देश
दुमका नगर : संयुक्त विपक्षी दलों द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ पांच जुलाई को बुलाये गये झारखंड बंद को लेकर विधि व्यवस्था भंग न हो व शांति व्यवस्था बनी रहे. आमजनों को किसी तरह से परेशान न किया जाये, इसे लेकर बैठक अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने की. इसमें सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से अवगत कराया. गया तथा बंद न करने की अपील की गयी. बैठक में झामुमो जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, झाविमो के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह, राजद के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, माकपा के जिला सचिव एहतेशाम अहमद, पुलिस पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि मौजूद थे.
इधर, पूर्व घोषित झारखंड बंद को देखते हुए मंगलवार को मुफस्सिल थाना में डीएसपी मुख्यालय-1 पूज्य प्रकाश ने चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज, बस तथा ट्रक ऑनर एसोसिएशन के साथ बैठक की. बैठक में थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार सिंह, चेंबर के अध्यक्ष मो मुस्ताक अली उर्फ खोकन दा, सचिव मनोज कुमार घोष, सियाराम घिड़िया, राजीव हेतमपुरिया, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव, मनोज कुमार सिंह व ट्रक एसोसिएशन के सदस्य आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement