35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

51 फीसदी रजिस्ट्रेशन महिलाओं के नाम

अचल संपत्ति. एक रुपये में जमीन रजिस्ट्री करने की योजना का दिखा असर दुमका : राज्य की रघुवर सरकार ने पिछले वर्ष झारखंड के महिलाओं को अचल संपत्ति के निबंधन को शुल्क मुक्त करने की जो सौगात दी गयी थी. उसका असर दिखने लगा है. अब महिलाओं के नाम पर अचल संपत्ति के रूप में […]

अचल संपत्ति. एक रुपये में जमीन रजिस्ट्री करने की योजना का दिखा असर

दुमका : राज्य की रघुवर सरकार ने पिछले वर्ष झारखंड के महिलाओं को अचल संपत्ति के निबंधन को शुल्क मुक्त करने की जो सौगात दी गयी थी. उसका असर दिखने लगा है. अब महिलाओं के नाम पर अचल संपत्ति के रूप में मकान, फ्लैट अथवा जमीन अधिक खरीदे जा रहे हैं. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद दुमका के निबंधन कार्यालय में 100 निबंधन हुए हैं. इसमें 49 निबंधन पुरुषों के नाम पर हुए हैं. जबकि महिलाओं के नाम पर 51 निबंधन हैं.
पहले महिलाओं के नाम से अचल संपत्ति की खरीद बहुत कम ही होती थी. ज्यादातर संपति पुरुष अपने नाम से ही खरीदा करते थे. जुलाई 2017 से पहले राज्य में चार प्रतिशत स्टांप शुल्क और तीन प्रतिशत निबंधन शुल्क लगता था. उस वक्त महिलाओं को 10 प्रतिशत छूट दी जाती थी. उदाहरण के तौर पर कोई संपति अगर बीस लाख रुपये की थी, तो पुरुषों के नाम पर रजिस्ट्री कराने में एक लाख 40 हजार रुपये लगते थे, जबकि महिलाओं के नाम पर निबंधन कराने पर एक लाख 26 हजार रुपये. पर अब महिलाओं को निबंधन पूरी तरह शुल्क मुक्त हो रहा है. यानी निबंधन के शुल्क नहीं लग रहे. वहीं जमीन का मालिकाना हक मिलने के बाद महिलाओं में खुशी देखी जा रही है.
माह पुरुष महिला
जुलाई 2017 06 03
अगस्त 2017 00 00
सितंबर 2017 14 10
अक्तूबर 2017 02 09
नवंबर 2017 08 15
दिसंबर 2017 19 14
कुल 49 51
पहले की तुलना में अचल संपत्ति पर महिलाओं का बढ़ रहा कब्जा
सरकार के प्रयास से सशक्त बन रही महिलाएं, चेहरे पर लौट रही मुस्कान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें