हंसडीहा के पुलिस इंस्पेक्टर ने दी जानकारी
Advertisement
देसी कट्टा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
हंसडीहा के पुलिस इंस्पेक्टर ने दी जानकारी सप्ताह भर पहले सुरेंद्र की प्रेमिका को भी पुलिस ने किया था गिरफ्तार रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने ठाड़ीहाट पंचायत के चांदपुर गांव से देशी कट्ठा व दो जिंदा कारतूस के साथ सुरेंद्र टुडू उर्फ पुटूर टुडू (35) को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को हंसडीहा सर्किल के […]
सप्ताह भर पहले सुरेंद्र की प्रेमिका को भी पुलिस ने किया था गिरफ्तार
रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने ठाड़ीहाट पंचायत के चांदपुर गांव से देशी कट्ठा व दो जिंदा कारतूस के साथ सुरेंद्र टुडू उर्फ पुटूर टुडू (35) को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को हंसडीहा सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने सुरेंद्र की गिरफ्तारी की जानकारी दी. बताया कि उसकी तलाश छिनतई व लूट मामले में रामगढ़ थाना कांड संख्या 105/17 और कांड सं 106/17 में थी. उसने गोड्डा-दुमका सड़क मार्ग के मजडीहा में ट्रक चालक के साथ मारपीट और छिनतइ में तथा कडविंधा-ठाड़ीहाट मोड़ के पास दर्जनों वाहनों से लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसकी प्रेमिका मायनो मुर्मू ठाड़ीहाठ मोड़ में हुए लूटकांड मामले में सप्ताह भर पहले जेल भेजी जा चुकी है.
पुलिस ने सुरेंद्र मुर्मू के खिलाफ थाना कांड संख्या 1/18 में शस्त्र अधिनियम की दफा 25(1-b) एवं a/26 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. बताया कि अपराधी के पास से एक देसी कट्टा व सात एमएम व 7.62 के दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. अपराधी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी संजय कुमार, एसआइ हरेश्वर सिंह, हरखू मोहली, मल्लिक मुर्मू आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement