दुमका : कोषागार से संबंधित वार्षिक कार्यशाला समाहरणालय में आयोजित हुई. इसमें उपायुक्त मुकेश कुमार ने समय के अनुसार बदलाव पर जोर दिया. कोषागार के नये नियमों से अवगत कराते कार्यप्रणाली में उतारने की अपील की. कार्यशाला में भरत चंद्र बेहरा ने ट्रेजरी बेनिफिट वर्किंग सिस्टम के बारे में बताया. साथ ही ट्रेजरी के 2016 के कार्यों में होनेवाले बदलाव पर चर्चा की.
उन्होंने एजी तथा ट्रेजरी में आनेवाले कम्यूनिकेशन गैप पर चर्चा की. वरिष्ठ वैज्ञानिक एनआइसी उमेश चंद्र सिन्हा ने कार्यशाला में ई ग्रास सिस्टम, इ पेमेंट पर विस्तृत जानकारी दी तथा आनलाइन सिस्टम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. कार्यशाला में रवींद्र बनर्जी, आरआर मिंज,बी मजूमदार, जेके वर्मा, राज कुमार के अलावा प्रशिक्षु आइएएस विशाल सागर, कोषागार पदाधिकारी पंकज नारायण तथा संताल परगना के सभी कोषागार पदाधिकारी, लेखापाल व कर्मी उपस्थित थे.