36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन सूचना केंद्र का संवेदक होगा ब्लैक लिस्टेड

तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में डीसी ने दिया निर्देश 11 नवंबर को नहीं हो पूरा हो पाया पायलट ट्रेनिंग सेंटर का काम, होगी कार्रवाई सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता बैठक में रहे नदारद, शो कॉज दुमका : जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने सिंचाई विभाग के […]

तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक में डीसी ने दिया निर्देश

11 नवंबर को नहीं हो पूरा हो पाया पायलट ट्रेनिंग सेंटर का काम, होगी कार्रवाई
सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता बैठक में रहे नदारद, शो कॉज
दुमका : जिले के उपायुक्त मुकेश कुमार ने तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता की अनुपस्थिति पर संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि उनके ऊपर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 11 नवंबर 2016 को पायलट ट्रेनिंग सेंटर का कार्य पूरा करना था. संवेदक द्वारा अब तक कार्य पूरा नहीं किया गया है. जिसके के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने भू-राजस्व विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि जल्द से जल्द सभी अधूरे कार्य पूरा करें.
अपर समाहर्ता को सात दिनों के अंदर जमीन चिह्नित कर कार्य शुरू करने का निदेश दिया. उपायुक्त ने कल्याण विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया कि सारे अपूर्ण कामों को जल्द से जल्द पूरा करें. अगर आवंटन की कमी हो रही है, तो इसकी सूचना लिखित रूप में विभाग को दें. कहा कि छोटे-छोटे योजनाओं के कार्य में कोताही न बरतें तथा कार्य में तेजी लायें. ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. समयावधि पर सारा कार्य पूरा किया जाये. किसी भी कीमत पर समय अवधि का विस्तार नहीं किया जायेगा. उपायुक्त ने बासुकिनाथ में पर्यटन सूचना केंद्र के संवेदक को ब्लैक लिस्ट किये जाने का भी आदेश दिया. कहा कि शिव पहाड़, खूंटाबांध, पांडेश्वर नाथ, लखीकुंडी में तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें. शिव पहाड़ में बाउंड्रीवॉल के काम को 10 दिनों के अंदर पूरा करें. खूंटाबांध में चबूतरा का निर्माण भी जल्द हो. लखीकुंडी स्थित सिदो-कान्हू पार्क में स्विमिंग पुल निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने, एयरपोर्ट में विद्युत की आपूर्ति, मसानजोर टूरिस्ट काॅम्पलेक्स के लिए विद्युत व्यवस्था का निर्देश दिया. 18 नवंबर को बासुकिनाथ में आयोजित बैठक में सभी अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहने को कहा गया. बैठक मे उप विकास आयुक्त शशिरंजन, आइटीडीए निदेशक शिशिर कुमार सिन्हा एवं संबंधित विभाग पदाधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें