कार्यक्रम . रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में जुटेंगे हजारों लोग
Advertisement
संताल के विकास पर सरकार का फोकस
कार्यक्रम . रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में जुटेंगे हजारों लोग दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की कमान संभालते ही संताल परगना के विकास को फोकस किया है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री लगातार संताल का दौरा भी करते रहे हैं. यहां तक कि दुमका में वे संताल […]
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की कमान संभालते ही संताल परगना के विकास को फोकस किया है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री लगातार संताल का दौरा भी करते रहे हैं. यहां तक कि दुमका में वे संताल के लिए कैबिनेट की बैठक तक कर चुके हैं. केंद्र व राज्य की रघुवर सरकार ने संताल को जितनी सौगातें दी है. सभी धरातल पर जिस दिन उतर जायेगा, यह प्रमंडल झारखंड का ही नहीं पूरे देश का माॅडल बनेगा.
सरकार की गंभीरता इसी बात से प्रमाणित होती है कि केंद्र सरकार ने संताल को एयरपोर्ट, एम्स, गंगा नदी पर बृहत पुल, बंदरगाह, कई एनएच, कई नयी रेल लाइन, बुनकरों के लिए मेगा हैंडलूम क्लस्टर, अल्ट्रा मेगा पावर प्लांट, अडाणी पावर प्लांट, साॅफ्टवेयर टेक्नोलोजी पार्क, इंजीनियरिंग व मेडिकल काॅलेज व कृषि काॅलेज को धरातल पर उतारने की ओर अग्रसर है. इसमें तो कई योजनाएं तैयार हैं, कई पाइप लाइन में हैं और कई टेंडर हो चुका है.
संताल की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाये और अब केंद्रीय गृह मंत्री का आगमन हो रहा है. इन सबके पीछे सरकार का एक मात्र ध्येय है, संताल का विकास.
एयरपोर्ट, एम्स, गंगा नदी पर बृहत पुल, बंदरगाह व रेल लाइन समेत बनेगा टेक्नोलॉजी पार्क
आधारभूत संरचनाओं की देंगे सौगात
गृह मंत्री राजनाथ के आगमन इस मायने में अहम है कि संताल परगना और गिरिडीह जिले जैसे पिछड़े इलाके में आधारभूत संरचनाओं की सौगात देंगे. जिसमें 14 सड़कों व एक पुल का लोकार्पण और 09 सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. संताल परगना के एक मात्र यूनिवर्सिटी सिदो-कान्हू-मुर्मू विश्वविद्यालय परिसर में सेंट्रल लाइब्रेरी निर्माण की आधारशिला रखेंगे.
सौंपेंगे आइएसओ सर्टिफिकेशन प्रमाण पत्र
झारखंड का पहला जिला दुमका है जहां का समाहरणालय और दस प्रखंडों के दसों कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भी आइएसओ सर्टिफाइड हो गया है. गृहमंत्री दुमका समाहरणालय और कस्तूरबा गांधी के लिए आइएसओ प्रमाणीकरण सर्टिफिकेट सौंपेंगे.
30 हजार लाभुकों में बीच बाटेंगे परिसंपत्ति :
रघुवर सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के अवसर पर सात जिलों के करीब 30 हजार लाभुकों के बीच करोड़ों की परिसंपत्ति का वितरण गृहमंत्री करेंगे. वहीं मयूराक्षी ब्रांड साड़ी की लांचिंग भी दुमका से करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement