18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब्त ट्रक चालकों ने दिखाया बंगाल का चालान, छानबीन शुरू

दुमका : जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा दी गयी सूचना पर बालू लदे चार ट्रकों को जब्त किया है, इसमें प्रथम दृष्टया ओवरलोड का मामला सामने आया है. चारों ट्रक रिंग रोड में प्रवेश से पहले रामपुर के पास खड़े थे. इसी दौरान मुफस्सिल थाना पुलिस के गश्ती दल […]

दुमका : जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार तांती ने मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा दी गयी सूचना पर बालू लदे चार ट्रकों को जब्त किया है, इसमें प्रथम दृष्टया ओवरलोड का मामला सामने आया है. चारों ट्रक रिंग रोड में प्रवेश से पहले रामपुर के पास खड़े थे. इसी दौरान मुफस्सिल थाना पुलिस के गश्ती दल की नजर इन पर गयी.

इसके बाद सभी ट्रकों को रात के वक्त अपने कब्जे में ले लिया गया. ट्रकों को मुफस्सिल थाना ले आया गया है, जहां उसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालकों के पास पश्चिम बंगाल के बालू घाट का चालान है. हालांकि ट्रक चालक यही बता रहे हैं कि मसानजोर से थोड़ा आगे से वे बालू लेकर बिहार जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस जवानों ने ट्रकों को रोक लिया और ओवरलोडिंग की बात कह कर गाड़ी थाना लेते आये.

50-60 हजार लगेगा तबे छूटेगा!
सुरेंद्र कुमार नाम के एक ट्रक मालिक ने तो बताया कि उसे गाड़ी पकड़ कर लानेवाले थाने के एक जवान ने यही कहा कि 50-60 हजार खर्चा लगेगा, तभी ट्रक छूटेगा. उससे कम में कोई उपाय नहीं है. उसने बताया कि ट्रक को उसने साढ़े चार लाख रुपये लोन लेकर खरीदा है. सब कुछ कागज रहते हुए भी पकड़ लिया गया है.
ट्रक में बालू लेकर आने थी सूचना
डीएमओ दिलीप कुमार तांती ने कहा कि रामपुर मोड़ के पास बालू गाड़ी लगी हुई थी. पुलिस द्वारा सूचना दी गयी थी. खुद गया था. चालान वगैरह देखने को कहा गया था. गाड़ी को थाना में लगाने को कहा गया था. दो गाड़ी थाने में लायी गयी है. दो गाड़ी चालक नहीं रहने की वजह से वहीं है. बालू का उठाव नहीं होना है. बंगाल से गाड़ी बालू लेकर आ रहा था. अभी कागजात नहीं दिखाया गया है.
और देखते देखते पलट गया ट्रक
जब्त किये गये एक ट्रक को मुफस्सिल थाना के सामने सड़क के किनारे सुबह चार बजे से खड़ा करके रखा गया था. दस पहिये वाला यह ट्रक दोपहर बाद करीब दो बजे अचानक एक ओर पलट गया. दरअसल, बालू लदे रहने से ट्रक का लोड अधिक था. जहां गाड़ी खड़ी थी, उसके बगल में नाला था. गुणवत्ता सही नहीं रहने की वजह से पैवर ब्लॉक धंसता गया और देखते ही देखते ट्रक पलट गया. शुक्र था कि घटना के वक्त उस जगह कोई नहीं था, जहां ट्रक पलटा. मिली जानकारी के मुताबिक एडीबी संपोषित गोबिंदपुर-साहिबगंज पथ के इस हिस्से में पैवर ब्लॉक पिछले साल ही लगवाया गया था. पैवर ब्लॉक लगाने से पहले रोलर नहीं चलाये जाने से जगह-जगह पैवर ब्लॉक धंसते जा रहे हैं.
ट्रकों को सड़क किनारे लगवाया
मुफस्सिल थाना पुलिस ने आधे दर्जन ट्रकों को थाना के सामने सड़क के किनारे महीने भर से लगवा रखा है. जब्त किये गये इन ट्रकों के लोड से भी पैवर ब्लॉक धंस रहे हैं. अगर यही स्थिति रही तो कभी भी कुछ और ट्रक पलट कर किसी बड़े हादसे का कारण बन जायेंगे.
प्रखंड कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel