सफलता. गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, आठ ट्रक जब्त, सात चालक भी पकड़ाये
Advertisement
बिना चालान के ओवरलोडेड ट्रकों को सीमा पार कराने वाले रैकेट के तीन सदस्य धराये
सफलता. गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, आठ ट्रक जब्त, सात चालक भी पकड़ाये दुमका : दुमका के मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार की रात ओवरलोडेड तथा बिना वैध दस्तावेजों के स्टोन चिप्स लदे ट्रकों को राज्य की सीमा से बाहर तक निकलवाने का काम करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है तथा […]
दुमका : दुमका के मुफस्सिल थाना पुलिस ने मंगलवार की रात ओवरलोडेड तथा बिना वैध दस्तावेजों के स्टोन चिप्स लदे ट्रकों को राज्य की सीमा से बाहर तक निकलवाने का काम करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है तथा उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आठ ट्रक भी जब्त कर ली है तथा सात चालकों को भी दबोचने में सफलता पायी है. एएसआइ के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने ट्रकों को पास कराने वाले इस रैकेट द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सफेद रंग की एक स्कार्पियो भी जब्त की है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ युवक शिकारीपाड़ा से स्टोन चिप्स लेकर बिहार जाने वाले ट्रकों से सांठगांठ कर उनसे पैसा लेकर वाहनों को झारखंड की सीमा से बाहर निकलवाते हैं. यह रैकेट पुलिस और परिवहन विभाग के हर अधिकारी की गतिविधि पर नजर रखते है और मौका मिलने पर ट्रकों को सीमा से पार करा देते थे. मंगलवार की शाम गश्ती पर निकले एएसआइ शशिकांत ठाकुर को सूचना मिली कि कुछ लोग बाइपास मार्ग में ट्रकों को सीमा से बाहर भेजने की तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने दबिश देकर लखीसराय के जितेंद्र सिंह और जमुई में रहने वाले दो रिश्तेदार अमित सिंह व कन्हैया सिंह को धर दबोचा. पुलिस ने जांच के दौरान बगैर चालान के पास हो रहे आठ ट्रकों को रोककर जांच की तो किसी के पास पत्थर ले जाने से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला. इसी क्रम में एक गाड़ी का चालक भागने में सफल रहा. पूछताछ में तीनों युवकों ने अपने को निर्दोष बताया और पुलिस पर ही पैसा मांगने का आरोप लगाया. जितेंद्र का कहना है कि उसका खदान में ट्रक चलता है. रामपुरहाट जाने के क्रम में पुलिस से पता पूछा तो उन्हें पकड़कर थाना ले जाया गया. ट्रक पास कराने को लेकर कोई सरोकार नहीं है.
सूत्र बतातें हैं कि इस तरह का रैकेट परिवहन विभाग के नाम पर पैसे लेता है और उन्हें सुरक्षित सीमा से बाहर निकलवा देता है. इसके लिए हर ट्रक चालक से पैसा वसूल कर उसे कूपन थमा दिया जाता है और चालक उसी के सहारे सीमा से बाहर निकलकर बिहार सीमा में प्रवेश कर जाता है.
कहते हैं पुलिस इंस्पेक्टर
सिंडिकेट के रूप में तीनों शख्स ओवरलोडेड और बिना चालान वाले ट्रकों को पास कराने का काम करते थे. तीनों के साथ-साथ गिरफ्तार किये गये सात ट्रकों के चालकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
– इंस्पेक्टर बीके सिन्हा, थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement