बासुकिनाथ : तालझारी थानांतर्गत करमा गांव के 60 वर्षीय बद्री राउत बीते 29 जून गुरुवार को तालझारी बाजार में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. परिजनों उसे इलाज के लिए देवघर ले गया. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को बद्री राउत की मौत देवघर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.
परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लोगों ने बताया कि अज्ञात अनियंत्रित बोलेरो ने उसे जोरदार ठोकर मारकर देवघर की ओर भाग गया था. मृतक के परिजनों ने स्थानीय प्रशासन से आर्थिक सहयोग की गुहार लगायी है. वहीं लोगों ने श्रावणी मेले को देखते हुए जगह-जगह पर रोड ब्रेकर लगवाने की मांग की है ताकि वाहनों की गति पर अंकुश लग सके.