दुमका : राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार यादव ने भी मुख्यमंत्री रघुवर दास से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है. श्री यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव में हुए हाॅर्स ट्रेडिंग की शिकायत को सही पाकर मुख्यमंत्री के सलाहकार अजय कुमार और एडीजी अनुराग गुप्ता पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
इससे मुख्यमंत्री की भूमिका स्पष्ट उजागर होती है. श्री यादव ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग और भ्रष्टाचार उजागर होने पर सरकार की पोल खुल चुकी है. नैतिकता का तकाजा है कि मुख्यमंत्री को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए.