दलाही : प्रखंड क्षेत्र के बेलियाजोड़ पंचायत भवन के समक्ष शिव मंदिर प्रांगण में गुरुवार को नाबार्ड द्वारा संचालित व होली फेथ स्वयं सेवी संस्था द्वारा आयोजित एलइडीपी के तहत मधुमक्खी पालन एवं मधु उत्पादन को लेकर सोशल मेपिंग, कौशल व बाजार चिह्नित करने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
मौके पर वीडी बैंक के मैनेजर आइडी कुजूर, राष्ट्रीय प्रशिक्षक सपन सेन, प्रशिक्षक दशरथ कर्मकार ने उपस्थित पंचायत के 11 स्वयं सेवी ग्रुप के सदस्य को मधुमक्खी पालन व मधु उत्पादन करके उससे होने वाली फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर मुख्य रूप से हेलिफेथ के निदेशक अंजन बोस, सुमंगल ओझा, मुखिया रोबेन टुडू, परमेश्वर पांवरिया, रोबिन यादव आदि उपस्थित थे.