क्राइम. पत्नी को पराये मर्द के साथ देख आग बबूला पति होश खोया
आरोपित ने की थी दो शादियां, पारी-पारी से रहता था दोनों पत्नियों के साथ
दोनों सौतन में भी होता रहता था अक्सर झगड़ा
मसलिया : टोंगरा थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी पत्नी को उस वक्त पीट-पीटकर मार डाला, जब उसे उसने उसे किसी गैर मर्द की बाहों में आपत्तिजनक हालत में देख लिया. आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. टोंगरा थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दुमदुमी गांव के बाबूसिंह मुर्मू की दो शादी हुई थी. पहली शादी सुरूज मरांडी के साथ हुई थी, जिससे उसे एक बेटा है. वहीं दूसरी शादी बगल के दुधानी गांव के गलेपी किस्कू के साथ हुई थी.
दूसरी शादी के बाद गलेपी किस्कू से दो बेटे हुए. पायका मुर्मू व हीरालाल मुर्मू. ये दोनों बेटे काम करने के लिए कश्मीर गये हुए हैं. श्री पांडेय ने बताया कि वर्षों से बाबूसिंह मुर्मू की दोनों पत्नियां अगल-अलग घर में अपने-अपने बेटे के साथ रहती थी. बाबूसिंह पहली तथा दूसरी पत्नी के साथ पाली बनाकर रहता था. इसे लेकर आपस में हर दिन सुरूज मरांडी व गलेपी किस्कू के बीच झगड़ा होता रहता था. दोनों पत्नियों के बीच झगड़ा को लेकर दर्जनों बार गांव में पंचायती भी हुई थी. लेकिन आपस में सुलहनामा नहीं हो पाया था. मंगलवार की शाम को बाबूसिंह मुर्मू घर से बाहर गया हुआ था. इस दौरान दूसरी पत्नी गलेपी किस्कू ने गांव के एक युवक को अपने घर में बुला लिया. पति बाबूसिंह मुर्मू घर पहुंचा तो पत्नी गलेपी किस्कू को उस युवक के साथ देख लिया. बाबूसिंह को देखते ही युवक तो वहां से फरार हो गया. पर पत्नी को आपत्तिजनक अवस्था में देखकर बाबूसिंह बौखला गया और उसने डंडा से पीट-पीट कर उसे मार डाला.