गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने की छापेमारी प्रतिनिधि, गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खजूरडंगाल जंगल से वन विभाग की टीम ने अवैध सखुआ लकड़ी से लदी तीन बाइक जब्त किया है. जब्त लकड़ी व बाइक को वन क्षेत्र कार्यालय दुर्गापुर में रखा गया. वनरक्षी सुब्रेन हांसदा ने बताया कि शनिवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि खजूरडंगाल जंगल से अवैध लकड़ी तस्करों द्वारा पश्चिम बंगाल भेजी जा रही है. सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने ग्रामीण इलाके में सर्च अभियान चलाया. खोजबीन के बाद सड़क से कुछ दूरी पर छुपाकर रखी गयी लकड़ी और तीन बाइक बरामद की गयी. तीनों बाइकों पर 10 बोटा सखुआ लकड़ी लदी थी. श्री हांसदा ने बताया कि लकड़ी माफिया रात के अंधेरे में चकमा देकर जंगल की ओर भागने में सफल रहे, लेकिन उनकी पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी. मौके पर साकेत कश्यप, सनत मरांडी, अरुण कुमार, अनिल हांसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

