Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह परसाटांड़ में सोमवार की रात दो पक्षों के बीच एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों ओर से जमकर ईंट पत्थर चले. देखते ही देखते ही परसाटांड़ से मामला बढ़कर झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग तक पहुंच गया. इस दौरान पत्थरबारी से सड़क पर ईंट-पत्थर बिछ गये. पूरे इलाके में भगदड़ मच गयी. कुछ लोगों ने हथियारों के साथ भी हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर झरिया पुलिस पहुंची. पुलिस ने पथराव कर रहे दोनों पक्षों के लोगों को खदेड़ दिया. इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी किया गया. माहौल बिगड़ने की सूचना पाकर धनबाद से भी पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और सड़कों पर बिखरी ईंट व पत्थरों को हटवाया, तलवार व लाठियों को जब्त किया. पुलिस ने माहौल को सामान्य किया. बताया जा रहा है कि परसाटांड़ के एक युवक ने एक आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था. उसे दूसरे पक्ष के लोगों ने देखा. इसी बीच सोमवार की रात उक्त पोस्ट डालने वाला युवक अपने एक साथी के साथ वहां की एक दुकान पर पहुंचा, जहां दूसरे समुदाय के युवकों ने उससे उक्त पोस्ट को हटाने को कहा. इसके बाद दोनों ओर से विवाद हो गया. मौके पर जमा दोनों समुदाय के लोगों के बीच मारपीट हो गयी. हालांकि वहां के कुछ बुद्धिजीवियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना झरिया पुलिस को दी. फिर पुलिस व बुद्धिजीवी लोगों ने मामला शांत कराया. समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष ने थाने में शिकायत नहीं की थी.
बोले थानेदार
झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने मामले में बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस के पहुंचते ही सभी लोग भाग खड़े हुए. फिलहाल माहौल शांत है. कोई व्यक्ति शिकायत करने वाला नहीं है. शिकायत करने पर जांचोपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है