वरीय संवाददाता, धनबाद,
दूसरी शादी करने के लिए एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसका दाहिना पैर काट दिया. इसके बाद उसे उसके मायके के गांव के पास फेंककर चला गया. गंभीर स्थिति में महिला को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद में भर्ती कराया गया है. मामला देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के जगदीशपुर का है. घटना गत तीन मई की है. देवघर सदर अस्पताल कुछ दिन इलाज के बाद महिला को एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया है.10 साल पहले हुआ था निकाह, दो बेटियां भी हैं :
मधुपुर के लालगढ़ निवासी जुलेखा खातून की शादी जगदीशपुर के शाहिद शेख से 10 वर्ष पहले हुई. दोनों की सात व पांच साल की दो बेटियां है. अस्पताल में भर्ती जुलेखा ने बताया कि बेटा नहीं होने पर पति हमेशा उसके साथ मारपीट करता था. पति दूसरी शादी करना चाहता है. उससे तंग आकर वह अपने बच्चों के साथ मायके में रह रही थी. गत तीन मई को पति शाहिद शेख उसके मायके पहुंचा और उसे ससुराल चलने के लिए मना लिया. उसकी बातों में आकर वह साथ चली गयी. रास्ते में एक सुनसान जगह पर पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पति ने हत्या की नीयत से कुल्हाड़ी से उसका पैर काट दिया. इससे वह बेहोश हो गयी.घायल अवस्था में गांव के पास फेंक दिया :
जुलेखा की मां तस्लीमा खातून ने बताया कि तीन मई को घायल अवस्था में उनेकी बेटी के गांव के पास पड़े होने की सूचना मिली. इस पर वे लोग तुरंत पहुंचे और बेटी को उठाकर देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में उसकी स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया.तलाक लेने के लिए दहेज मांगकर बनाता था दबाव :
तसलीमा खातून ने बताया कि जुलेखा से तलाक लेने के लिए शाहिद हमेशा दबाव बनाता था. इसके लिए दहेज भी मांगता था. इसे लेकर कई बार गांव में पंचायत भी बुलाई गई. पंचायती के कुछ दिन तक सब ठीक रहता. बाद में शाहिद फिर उनकी बेटी के साथ मारपीट शुरू कर देता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है