दरभंगा. दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की अंतिम निर्वाचक सूची के प्रकाशन पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के दरभंगा जिला में कुल मतदाता 34 हजार 608 है. इनमें 25 हजार 99 पुरुष तथा 09 हजार 505 महिला मतदाता एवं 04 थर्ड जेंडर शामिल है. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाता 2901 है. इनमें पुरुष मतदाता 02 हजार 228 तथा महिला मतदाता 673 है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दावा आपत्ति के निष्पादन के उपरांत तैयार अंतिम निर्वाचक सूची की प्रति राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी. बताया गया कि अंतिम निर्वाचक सूची सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध है. इसका अवलोकन कोई भी व्यक्ति कर सकता है. बैठक में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, राजनीतिक दलों से राहुल कुमार कर्ण, मुकुंद चौधरी, रामदेव राय एवं सत्यनारायण पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

