Dhanbad news : निचितपुर पंचायत दो की घोराठी आमडीह बस्ती में विश्वकर्मा पिछड़ा वर्ग कल्याण संस्थान की बैठक वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए वासुदेव शर्मा व बालेश्वर शर्मा को केंद्रीय संरक्षक मनोनीत किया गया, जबकि अरविंद कुमार शर्मा को जिला शहरी व पंकज कुमार शर्मा को ग्रामीण जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गयी. बैठक में संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद शर्मा ने संगठन की मजबूती और एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि समाज में अशिक्षा व कुरीतियों को दूर करने, जरूरतमंद लोगों को सहयोग करने तथा युवाओं के अंदर समाजसेवा जागृत करने तथा सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से ही संस्थान का गठन किया गया है. मौके पर सचिव बैजनाथ शर्मा, पवन शर्मा, विनोद शर्मा, उमेश शर्मा, मुन्ना शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है