Dhanbad news : बरारी लक्ष्मी कॉलोनी में पिछले तीन दिनों से पिट वाटर की आपूर्ति बाधित रहने से 120 परिवारों के समक्ष जलसंकट उत्पन्न हो गया है. इसके विरोध में शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सुशी एवं देवप्रभा आउटसोर्सिंग का वाहन रोकर कर प्रदर्शन किया. फलत: ओबी डंपिंग का कार्य लगभग दो घंटे तक बाधित रहा. ग्रामीणों का कहना था कि तीन दिनों से पिट वाटर की आपूर्ति ठप है, पर संज्ञान में देने के बावजूद प्रबंधन की ओर से कोई पहल नहीं हो रही. बाध्य होकर ग्रामीणों को परियोजना पहुंच कर आंदोलन करना पड़ा. बाद में प्रबंधन ने ग्रामीणों से वार्ता कर एक-दो दिन में पिट वॉटर सप्लाई करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए मौके पर मो पिंटू, लालू शर्मा,पार्वती देवी, मुकला देवी, उर्मिला देवी,शंकुन्तला देवी, रजिया देवी, बेबी प्रवीण, मुकेश पासवान, विशाल निषाद, शिव कुमार राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है