धनबाद.
शुक्रवार को डेंगू के नए दो नये मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में हुई एलाइजा जांच में दो मरीज डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें 11 वर्षीय किशोर मो. आशिफ व 16 वर्षीय मुन रजक शामिल हैं. मो. आशिफ का इलाज एसएनएमएमसीएच के पेडियाट्रिक विभाग में चल रहा है. वहीं बुखार से पीड़ित होने के बाद मुन रजक को अस्पताल के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया था. चिकित्सकों की सलाह पर दोनों की एलाइजा जांच करायी गयी थी. एसएनएमएमसीएच की ओर से डेंगू के दो नये मरीज मिलने की सूचना जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दे दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू पॉजिटिव मिले दोनों मरीजों के घर व आस-पास के इलाकों में कंटेनर सर्वे चलायेगा. बता दें कि जिले में डेंगू के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं. धनबाद में अबतक डेंगू के 24 मरीज मिले चुके हैं. जबकि, न्यू स्टेशन कॉलोनी निवासी रेलकर्मी के 14 वर्षीय पुत्र की मौत डेंगू की चपेट में आकर हो चुकी है.डेंगू से ऐसे करें बचाव
डेंगू एक गंभीर बीमारी है जो एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलती है. डेंगू से बचाव के लिए आप यह उपाय कर सकते है. घर व आसपास मच्छरों को पनपने से रोकें. मच्छरदानी का उपयोग करें. मच्छर भगाने वाली क्रीम या लोशन का करें इस्तेमाल, पूरे कपड़े पहनें, घर को साफ रखें, आसपास पानी जमा न होने दें, लंबे समय से बुखार हो तो वायरस की जांच कराएं, डॉक्टर की सलाह लें, पर्याप्त आराम करें, ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ पीयें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है