22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : घर बनाने के लिए बैंक से पैसे निकाले, उचक्कों ने 50 हजार भरा थैला किया गायब

Dhanbad News : घर बनाने के लिए बैंक से पैसे निकाले, उचक्कों ने 50 हजार भरा थैला किया गायब

Dhanbad News : एसबीआइ बलियापुर शाखा से पैसे निकाल कर बलियापुर हटिया पहुंचे दुधिया गांव के 68 वर्षीय देबू रजवार का 50 हजार रुपए से भरा प्लास्टिक का थैला उच्चकों ने गायब कर दिया. जानकारी के अनुसार देबू रजवार अपनी विवाहिता पुत्री कौशल्या देवी के साथ बलियापुर एसबीआइ शाखा पहुंचे और कौशल्या के खाते से 50 हजार रुपए की निकासी की. रुपये निकासी के बाद उसने पूरी रकम एवं बैंक खाता को एक प्लास्टिक के थैला में रख दोनों पिता-पुत्री बलियापुर हटिया पहुंचे. बाजार में उन्होंने 100 पीस प्लास्टिक के गिलास एवं डेढ़ सौ चाय पीने वाली कागज की प्याली खरीदी और इसी थैला में भरकर हटिया की ओर निकले. भुक्तभोगी श्री रजवार ने बताया कि हटिया मोड़ के पास उसे लगा कि पीछे से उनके पीठ पर किसी ने हाथ फेर दिया, जिससे कुछ ही क्षण में उसे जोरों से प्यास लगने लगी. उनकी पुत्री कौशल्या इस दौरान बाजार करने बलियापुर हटिया चल गयी थी.

पानी पीने के दौरान जमीन पर रखा था थैला

हटिया मोड़ के पास स्थित एक किराना दुकान पहुंचा और दुकान के बाहर प्लास्टिक के गैलन में रखा पानी पीने लगा. इस दौरान उन्होंने रुपए से भरा थैला जमीन पर रखा. इतने में थैला किसी ने गायब कर दिया.बदहवास स्थिति में उसने अपनी पुत्री को बुलाया और इसकी जानकारी दी. फिर अगल-बगल के लोगों से पूछताछ भी की. एसबीआइ जाकर शाखा प्रबंधक को आपबीती सुनाई. उन्होंने इस संबंध में बलियापुर थाना को शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. भुक्तभोगी ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री कौशल्या का घर बनाने के लिए पैसे की निकासी की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel