Dhanbad News : चोरों के दल ने कुमारधुबी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रात रातभर उत्पात मचाया. एक साथ 16 बंद घरों का ताला तोड़ कर सात लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ किया. सूचना पर मंगलवार की सुबह इंस्पेक्टर फागू होरो व कुमारधुबी ओपी प्रभारी मैथ्यू एक्का ने घटनास्थल का निरीक्षण किया व लोगों से पूछताछ की. भुक्तभोगी शिवपूजन सिंह व बदु सिंह ने मामले में शिकायत दर्ज करायी है.
अलमारी तोड़ नगदी व गहने ले भागे
जानकारी के अनुसार घनी आबादी वाला क्षेत्र कालीमंडा फायरब्रिक्स महावीर स्थान, सलिका केएफएस कॉलोनी व फिटर लाइन में सोमवार की रात कालीमंडा फारब्रिक्स निवासी शिवपूजन सिंह, बदु सिंह, रामाशीष राम, सुभाष मंडल, रामचंद्र यादव, शीला देवी, उमेश चौधरी उर्फ टन, शिवलाल चोधरी, सोल्जर कुमार, अमन कुमार, सलिका फायरब्रिक्स निवासी देव नारायण साव, रामचंद्र यादव, मनोहर राम व फिटर लाइन निवासी अमिषा कुमारी, फरीद अहमद, राम विलास सिंह व एक अन्य घर का ताला तोड़ उन घरों से सामग्री ले भागे. सुबह लोगों को अपने-अपने घरों में चोरी हो जाने का पता चला. भुक्तभोगी शिवपूजन सिंह ने बताया कि बगल के घर में सोये हुए थे. सुबह जब घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ पाया व अंदर गये तो आलमारी टूटी हुई पायी. सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने अलमारी से दस हजार रुपये नगद, दो जोड़ी पायल, सोने का एक जोड़ा झुमका, सोने की एक नथुनी, वहीं बदू सिंह के घर से अलमारी से सोने का दो जोड़ा झुमका, चांदी की पायल, बिछिया, सोने की एक चेन, मांगटीका, एक मंगलसूत्र, नथिया, चांदी का एक कड़ा व 26 हजार रुपये नगद ले भागे. अन्य भुक्तभोगियों के यहां से घर की सामग्री व कुछ नगदी ले गये हैं, जो लाखों में होंगे.एक सप्ताह पूर्व ही आठ घरों में हुई थी चोरी
एक सप्ताह पूर्व सात सितंबर की रात चोरों ने कुमारधुबी क्षेत्र के बगानधौड़ा में आठ घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए की संपत्ति चुरायी थी. कांड का उद्भेदन नहीं होने पर एसएसपीने ओपी प्रभारी राजेश लोहरा को पुलिस लाइन भेज दिया. अभी दो दिन पूर्व ही नए प्रभारी मैथ्यू एक्का ने योगदान दिया हैं और अपराधियों ने एक रात में ही 16 घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर चुनौती दे डाली है.एसडीपीओ ने की आपात बैठक, दिया कांड के उद्भेदन का निर्देश
चोरी की लगातार हुई घटना से पुलिस सकते में है. घटना के बाद एसडीपीओ रजत मनी बाखला ने सर्किल इंस्पेक्टर, प्रभारी फागू होरा व प्रभारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए जल्द उद्भेदन करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

