पुटकी ग्रिड में मंगलवार को मेंटेनेंस का काम होगा. इस दौरान सुबह 7:30 से लेकर शाम पांच बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी. इस वजह से कई क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है. मंगलवार को पुटकी ग्रिड में मेंटेनेंस के काम को लेकर नगर निगम व जमाडा ने सोमवार को ही जलापूर्ति का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. कैसे जलापूर्ति करनी है, इस पर भी मंथन किया है. नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक पुटकी ग्रिड के मेंटेनेंस का काम मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे शुरू होगा. इसलिए मंगलवार को सुबह चार बजे ही जलमीनारों में पानी भरा जायेगा. 29 जलमीनार में एक-दो जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है. हालांकि मंगलवार को उतनी दिक्कत नहीं होगी, लेकिन बुधवार को अधिक परेशानी होगी. शाम पांच बजे के बाद बिजली आयेगी. शाम छह बजे से इंटेकवेल से पानी स्टॉक किया जायेगा. लेकिन वाटर ट्रीटमेंट में परेशानी होगी. इसके कारण बुधवार को जलापूर्ति में परेशानी होगी.
इन इलाके में नहीं रहेगी बिजली :
पुटकी बाजार, कपुरिया, मुनीडीह, लोयाबाद पावर हाउस, बैंक मोड़, मटकुरिया, वासेपुर, नया बाजार, कतरास रोड, झरिया रोड, खरकाबाद, केंदुआ, करकेंद, झरिया क्षेत्र, जामाडोबा, जोड़ाफाटक, पुराना बाजार, धनसार, पथराकुल्ही, गांधी नगर, मनईटांड़, गोल बिल्डिंग, बरमसिया, कृष्णापुरी, बस्ताकोला, चांदमारी, पांडरपाला, आजाद नगर, भूली, बाइपास रोड, भूली टाउनशिप आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है