Dhanbad News: नेहरू कॉम्पलेक्स ग्राउंड में बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल का ‘आनंद मेला 2026 शुरू
Dhanbad News: बीसीसीएल दीक्षा महिला मंडल की ओर से आयोजित वार्षिक कार्यक्रम ‘आनंद मेला–2026’ शनिवार को नेहरू कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, कोयला नगर में शुरू हो गया. महिला सशक्तीकरण, उद्यमशीलता, रचनात्मकता और सामाजिक सरोकारों को समर्पित इस आयोजन में शहर के गणमान्य अतिथियों के साथ बड़ी संख्या में आमजनों की उपस्थिति रही. मेले के उद्घाटन लालमणि वृद्धाश्रम की 90 वर्षीय शांति देवी व 86 वर्षीय विमला देवी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया. यह पहल समाज में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और संवेदनशीलता का सशक्त संदेश बनी. उद्घाटन समारोह में दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष सह बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल की पत्नी अर्चना अग्रवाल ने कहा कि आनंद मेला महिला स्वावलंबन, कला, संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक है. यह मंच महिलाओं की रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है. मुख्य अतिथि शांति देवी और विमला देवी ने बीसीसीएल और दीक्षा महिला मंडल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देने की इस पहल की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया.गणेश वंदना से हुई कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना व भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. इसके बाद गुब्बारे उड़ाकर मेले का उद्घाटन किया गया. मौके पर दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, रंजना सिंह, संचिता रॉय, डॉ नेहा दास, नीता कुमार सहित समिति की अन्य सदस्यों के अलावा बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (तकनीकी-संचालन) संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी-परियोजना एवं योजना) निलाद्री रॉय, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज, ओएसडी (वित्त) राजेश कुमार, मुख्यालय व क्षेत्रों के महाप्रबंधक, अधिकारी, कर्मचारी तथा विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि सपरिवार शामिल हुए.समाज की प्रगति महिलाओं की भागीदारी से ही संभव : सीएमडी
बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि दीक्षा महिला मंडल का यह आयोजन महिला सशक्तीकरण और उद्यमशीलता को सशक्त रूप से प्रस्तुत करता है. समाज की प्रगति महिलाओं की भागीदारी और आत्मनिर्भरता से ही संभव है. बीसीसीएल इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है.एक भारत–श्रेष्ठ भारत की झलक
मेले में लगाये गये लगभग 80 स्टॉल ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ की थीम पर आधारित रहे. कश्मीर, केरल, बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, झारखंड, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों की संस्कृति, कला, परिधान, हस्तशिल्प, व्यंजन और उत्पाद आकर्षण के केंद्र बने. स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाये गये हस्तकरघा उत्पादों को भी सराहना मिली. क्लोवर, नखराली ढाणी, बुक बाय किलो, ब्लशिंग ब्राइड्स, आजीविका मिशन से जुड़े समूह, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं और दिल्ली की प्रसिद्ध संस्था ‘साइंस ओ मेनिया’ का स्टॉल बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय रहा.सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
डीपीएस और डीएवी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. क्विज, हाउजी और अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए स्कूली छात्र, बीसीसीएल की महिला कर्मी और पुलिसकर्मी को सम्मानित किये गये.
जनप्रतिनिधियों और आमजनों की रही भागीदारी
कार्यक्रम में झरिया विधायक रागिनी सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, सिंफर निदेशक एके मिश्रा, डीआरएम अखिलेश मिश्रा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. सभी ने आयोजन की सराहना की. सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक चले मेले के पहले दिन करीब 5000 लोगों ने भाग लिया. दो दिवसीय आनंद मेला का समापन 11 जनवरी को होगा.
जनप्रतिनिधियों ने कहा
महिला सशक्तीकरण, रचनात्मकता और सामाजिक सरोकारों पर केंद्रित दीक्षा महिला मंडल का यह आयोजन सराहनीय है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन शानदार है. स्टॉल और सजावट बेहद खास है. इस मेला में हमेशा आनंद आता है. सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है. बीसीसीएल को बधाई.रागिनी सिंह, झरिया विधायक—————–दीक्षा महिला मंडल द्वारा समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए निरंतर समाजोपयोगी कार्य किये जाते हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आनंद मेला का आयोजन किया गया है. इसके लिए संगठन को बधाई. नारी सशक्तीकरण के लिए बीसीसीएल का निरंतर प्रयास सराहनीय है.
राज सिन्हा, धनबाद विधायकइस बार आनंद मेले में सजावट, विभिन्न उत्पादों पर खास ध्यान दिया गया है. इस प्रकार के आयोजन केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि समाज के हर तबके और वर्ग के लोग इससे लाभान्वित होते हैं. इस आयोजन के लिए दीक्षा महिला मंडल बीसीसीएल को बधाई.मथुरा महतो, टुंडी विधायक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

