धनबाद स्टेशन पर अपनी दुकान लगाकर जीविकोपार्जन करने वाले आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों में सोमवार की रात रांगाटांड़ के युवकों ने तोड़ फोड़ की. उन्होंने दुकानदारों के साथ मारपीट भी की. इस घटना के बाद दुकानदार डरे हुए हैं. किसी ने पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही धनबाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक युवक घटना को अंजाम देने के बाद भाग खड़े हुए. पुलिस उन लोगों को ढूंढ़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि रविवार को एक रेल कर्मी के साथ रांगाटांड़ के युवकों ने मारपीट कर रहे थे. वे रेलकर्मी का सभी सामान और रुपया छीनने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान दुकानदारों की नजर पड़ी और रेल कर्मी को बचाने पहुंच गये. तब तक ये लोग उसके पास से रुपया और सोने का चेन छीन लिया था. दुकानदारों के विरोध के बाद सभी भाग गये थे. इसी मामाले को लेकर सोमवार की रात रांगाटांड़ से दर्जनों की संख्या में युवक आये. सभी के हाथ में लाठी डंडा और रड था. पेट्रोल पंप के सामने गली में लगने वाले दुकानदारों पर अचानक हमला कर दिया. इस दौरान होटल संचालक राजेश कुमार के होटल में तोड़ फोड़ की. सारा खाना पलट दिया. स्टाफ को भी मारा. इसके बाद वहां पर खाजा दुकानदार छोटू गुप्ता के दुकान में घुसे और मारपीट की, पूरा सामान बरबाद कर दिया. दुकान में छोड़फोड़ की. फूल दुकानदार संतोष मालाकार, सालू मालाकार, रामजी और डीके की दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इन लोगों के साथ भी मारपीट की.
घटना के बाद थाना पहुंचे दुकानदार :
घटना के बाद सभी पीड़ित दुकानदार धनबाद थाना पहुंच. वे सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. सभी लोगों ने बताया कि रांगाटांड़ के युवक आये दिन मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस ने राजू मालाकार के के आवेदन पर शिव कुमार मंडल, विष्णु मंडल, चंदन मंडल, अमित कुमार, अरविंद मंडल, चंदन यादव, बैजू यादव, धीरज यादव, रवि हाड़ी, शुभम गुप्ता समेत 11 युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

