Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र में क्षेत्रीय सलाहकार समिति की हुई बैठक में कई मुद्दे छाये रहे. समयानुसार मजदूर समस्या का समाधान नहीं होने पर एसीसी सदस्यों ने नाराजगी जतायी. संडे कटौती का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में प्रतिवर्ष मजदूरों की मेहनत से 500 से 700 करोड़ लाभ होता है, इस क्षेत्र का मजदूरों के संडे लाभ में कटौती की जाती है. यह सरासर अन्याय है. रीजनल हॉस्पिटल डुमरा के इमरजेंसी सेवा को दुरुस्त करने, शौचालय की साफ सफाई, डॉक्टरों की ओपीडी सेवा दुरुस्त करने पर जोर दिया गया. मुराइडीह, खोदोबली, न्यू कॉलोनी बरोरा सहित सभी श्रमिक कॉलोनी में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने पर चर्चा की गयी. महाप्रबंधक किशोर कुमार सिंह ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर क्षेत्रिय प्रबंधक ( मा सं) अभिराज शेखर, पीओ टीएस चौहान, पीओ काजल सरकार, जसवंत सिंह राजपूत, हेमंत कुमार हैना, कैलाश सेठी, अखिल उज्जवल, मनोज कुमार , एच जायसवाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

