13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: आतिथ्य से गदगद हैं महाधिवेशन में आये किन्नर, बरसा रही दुआएं

कोयलांचल में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर समाज के महाधिवेशन में भाग लेने आये देश-विदेश के किन्नर यहां अपने आथित्य से गदगद हैं.

धनबाद.

कोयलांचल में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर समाज के महाधिवेशन में भाग लेने आये देश-विदेश के किन्नरों का स्वागत जिस तरह कोयलांचल किन्नर समाज की ओर से की जा रही है, उस आतिथ्य से सभी गदगद हैं. वे आयोजक और कोयलांचलवासियों को झोली भर कर दुआएं दे रहे हैं. महाधिवेशन के चौथे दिन रविवार को चाक पूजा समेत कई कार्यक्रम हुए. महाधिवेशन में किन्नरों के जुटान में कई खास रिश्ते बननेवाले हैं. सभी एक-दूसरे के साथ अपनी खुशियां बांट रहे हैं.

खास होती है चाक पूजा

किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी ने बताया कि हमारे समाज की मुख्य पूजा को चाक पूजा कहा जाता है. रविवार को चाक पूजा की गयी. इसके अलावा एक चलन कार्यक्रम भी हुआ जिसे पंच पन्नोनि कहा जाता है. इसमें पूरे देश से आयी माइयों ने झारखंड की किन्नरों की मान पान और मान मर्यादा की. हमें खुशी है कि जिस संकल्प को लेकर हमने आयोजन किया, वह सफल रहा. सभी हमारे आतिथ्य से प्रसन्न हैं. हमारी टीम पिछले एक माह से लगातार आयोजन की सफलता के लिए लगी है.

लगभग पांच हजार अतिथि पहुंचे

महाधिवेशन में देश-विदेश से लगभग पांच हजार किन्नर शामिल हुए हैं. नेपाल, पानीपत, पंजाब, मुंबई, इंदौर, लुधियाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों के प्रतिनिधि यहां पहुंच चुके है. कुछ रास्ते में हैं.

डेहरी से मंगाया गया है घंटा : श्वेता

सचिव श्वेता किन्नर ने बताया कि सात जनवरी को मटकुरिया से सुबह दस बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसमें किन्नर समाज के सदस्य झूमते-गाते शक्ति मंदिर पहुंचकर माता रानी की पूजा करेंगे. माता रानी के दरबार में 21 किलो के पीतल का घंटा चढ़ाया जायेगा. यह घंटा डेहरी से मंगाया गया है. वैश्विक महामारी से निजात दिलाने के लिए किन्नर समाज ने मन्नतें मांगी थी. यजमान व उनके परिवार की खुशहाली के लिए भी प्रार्थना की गयी थी. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के कारण सड़क जाम रहेगी. इसलिए कोयलांचलवासियों से आग्रह है कि जिन्हें जरूरी काम है वह उस रूट से समय से पहले निकल जायें. हमारा सहयोग करें.

बेटी को पढ़ायें, अफसर बनायें : तेजस्यानंद गिरि

महाधिवेशन में हरियाणा से आयी तेजस्यानंद गिरि ने कहा कि बेटियों को खूब प्यार करें. उन्हें पढ़ायें लिखायें, अफसर बनायें. परिवार के लिए बेटियां बहुत खास होती हैं. हमारे संगठन का नारा है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ. किन्नर समाज की परंपरा को आगे बढ़ाना हमारा काम है.

डेलीगेट्स को खूब भाया झारखंड

अंबाला से आयी मनीषा किन्नर व अन्य ने बताया कि हमलोगों को झारखंड का वातावरण बहुत भाया है. धनबाद आने पर जिस तरह से हमलोगों का भव्य स्वागत किया गया, उससे हम बहुत भावुक हो गये हैं. यहां रहने-खाने व विश्राम की भी बहुत अच्छी व्यवस्था है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अलाविया नायक सिलीगुड़ी, बबीता नायक बोकारो, जोधाबाई नायक, अरुणा नायक रामगढ़, सीमा नायक इंदौर, जकी नायक, प्रेमा नायक, छोटकी नायक, ललन नायक पटना, मुन्नी नायक बेरमो, ज्योति नायक, दिल्ली से एक्टर देवी किन्नर, सांवरिया,गीता नायक, आदि शामिल थे.

अतिथियों का हुआ सत्कार

कार्यक्रम स्थल पर बनें मंडप पर किन्नर समाज की मुखिया व बोकारो की बबीता नायक, धनबाद की श्वेता नायक द्वारा एसडीएम राजेश कुमार, धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर का सत्कार किया गया. सोमवार को सांसद, विधायक एवं जन सेवकों का सत्कार दो बजे से किया जायेगा.

कार्यक्रम स्थल पर लगा है मीणा बाजार

अधिवेशन के दौरान किन्नरों के लिए मीना बाजार भी सजाया गया है. गरम सूट, बेडसीट, शृंगार का सामान, कंबल एवं अन्य जरूरत के सामान से मीणा बाजार सजाया गया है. किन्नरों के लिए एक से बढ़कर एक सामग्री मौजूद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel