धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में पिछले 20 दिनों से मर्चुरी का फ्रीजर खराब पड़ा हुआ है और नये फ्रीजर की खरीदारी प्रक्रिया अधूरी है. इस कारण खराब फ्रीजर में रखे गये शवों के सड़ने की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है. शुक्रवार को भी एक अज्ञात शव इस फ्रीजर में सड़ने लगा. एसएनएमएमसीएच के कर्मचारियों के अनुसार, तीन दिन पहले एक अज्ञात शव को इस फ्रीजर में रखा गया था. लेकिन फ्रीजर के कूलिंग सिस्टम की खराबी के कारण गुरुवार से ही शव से बदबू आनी शुरू हो गयी थी. शुक्रवार को जब सफाई कर्मियों ने फ्रीजर का दरवाजा खोला, तो शव सड़ चुका था. इस समस्या के कारण अस्पताल परिसर और आसपास के इलाकों में बदबू फैल गयी है, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को असहनीय परेशानी हो रही है.
चार शव सड़ चुके हैं :
खराब फ्रीजर में रखे गये चार शवों के डिकंपोज हो जाने की खबर सामने आ चुकी है. इनमें एक नवजात का शव भी शामिल है. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी. बिहार के बांका जिले से आये परिजन नवजात के शव को छोड़कर चले गए थे, और यह शव 26 दिनों तक खराब फ्रीजर में रखा रहा. बाद में शवों के सड़ने से फैली दुर्गंध के कारण पुलिस की मदद से सभी शवों का अंतिम संस्कार कराया गया.नये फ्रीजर की खरीदारी प्रक्रिया एक माह से लंबित :
एसएनएमएमसीएच के मर्चुरी फ्रीजर का खराब होना कोई नई बात नहीं है. यह फ्रीजर लंबे समय से खराब हो रहा था, और माह में दो से तीन बार इसकी मरम्मत की जाती थी. इस बार, पिछले 20 दिनों से फ्रीजर खराब पड़ा हुआ है और एक माह से नये फ्रीजर की खरीदारी प्रक्रिया जारी है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन द्वारा इसे जल्दी मरम्मत कराने या नया फ्रीजर खरीदने में कोई तत्परता नहीं दिखायी जा रही है. अधीक्षक डॉ. एसके चौरसिया ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर नये मर्चुरी फ्रीजर की खरीदारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है