धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में अगले तीन माह तक नामांकन प्रक्रिया चरणबद्ध रूप से जारी रहेगी. फिलहाल स्नातक (यूजी) सत्र 2025-28/29 के तहत नामांकन चल रहा है. यह सितंबर तक चलेगा. इसके बाद स्नातकोत्तर (पीजी) सत्र 2025-27 में नामांकन की प्रक्रिया सितंबर मध्य से शुरू होकर अक्तूबर तक जारी रहेगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने यूजी सेमेस्टर-सिक्स का परिणाम 15 सितंबर तक जारी करने का लक्ष्य तय किया है. इसके बाद पीजी और एलएलबी जैसे पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.अब तक 13,482 विद्यार्थियों ने लिया नामांकन
बुधवार सुबह तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, विश्वविद्यालय के अधीन सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में कुल 13,482 छात्रों ने नामांकन लिया है. इनमें सबसे अधिक नामांकन पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद में हुआ है. यहां अब तक 1,187 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है. वहीं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में 771 छात्राओं ने विभिन्न यूजी कार्यक्रमों में नामांकन लिया है.टुंडी डिग्री कॉलेज में सबसे कम नामांकन
टुंडी डिग्री कॉलेज में सबसे कम मात्र 88 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है. बोकारो क्षेत्र में चास कॉलेज, चास में 787 और बीएस सिटी कॉलेज, बोकारो में 649 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. वहीं संबद्ध कॉलेजों में एसएस कॉलेज, चास में सबसे अधिक 869 और बीबीएम कॉलेज, बलियापुर में 743 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है.दूसरी मेरिट सूची आठ अगस्त को, कक्षाएं 11 अगस्त से
पहली मेरिट लिस्ट के तहत दस्तावेज सत्यापन करा चुके विद्यार्थियों के लिए नामांकन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 अगस्त तय की गई है. इसी दिन से कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र भी शुरू हो जाएगा. वहीं आठ अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी.सेकेंड फेज के लिए अब तक 1306 आवेदन
यूजी नामांकन के सेकेंड फेज के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. बुधवार तक विश्वविद्यालय को 1,306 आवेदन मिल चुके हैं. यह आवेदन उन विषयों के लिए स्वीकार किए जा रहे हैं, जहां सीटें अब भी रिक्त हैं. चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन देने की अंतिम तिथि 18 अगस्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

