Dhanbad News : गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा ब्लॉक दो ओसीपी का चक्का जाम आंदोलन के दौरान भाजपाइयों को कोसने से भाजपा में रोष है. यह मामला धीरे- धीरे तूल पकड़ रहा है. दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ खुल कर सामने आ गयी हैं. सोशल मीडिया में सांसद ढुलू महतो के समर्थक और सीपी चौधरी के समर्थक एक दूसरे की आलोचना करने लगे हैं.
भाजपा के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष राजू शर्मा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बच्चू राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सांसद सीपी चौधरी की कड़ी आलोचना की है. कहा है कि श्री चौधरी स्वार्थ के लिए एनडीए को तार- तार कर रहे हैं. दिन रात मेहनत कर भाजपा द्वारा उसे दो बार सांसद जिताया गया, लेकिन सांसद बनने के बाद भाजपा के विरोधियों को साथी बना लिया. भाजपा को ही कमजोर करने में लगे हैं. भाजपा समर्थक गिरिडीह सांसद के इस आचरण का जोरदार विरोध करेगी और इनके इस विरोधी आचरण के लिए शीर्ष नेतृत्व से शिकायत भी करेगी. यहां जातीय राजनीति की कोशिश हो रही है. सांसद ढुलू महतो या विधायक शत्रुघ्न महतो ने कभी इस दुर्भावना को पनपने नहीं दिया है. अचानक उमड़े जाति प्रेम और अपनी जातीय आधारित राजनीति के आक्रोश को इन्हें आगामी चुनाव में झेलना पड़ेगा.अब डरा धमका कर राजनीति करने वालों के दिन लदे : सांसद प्रतिनिधि
इधर, सांसद सीपी चौधरी के जिला प्रतिनिधि सुभाष रवानी ने कहा कि 15 साल तक सांसद ढुलू महतो एनडीए गठबंधन से बाघमारा के विधायक रहे. अब उनके बड़े भाई शत्रुघ्न महतो भी विधायक हैं. इसके बावजूद आज तक शोषित पीड़ित, दबे कुचले दलितों की आवाज बन नहीं पाये. अगर बने होते, तो आजसू को इतना बड़ा आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ती. अब जब शोषित पीड़ित, दबे कुचले लोगों को सांसद सीपी चौधरी के प्रति उम्मीद जगी है, तो भाजपाइयों को दर्द होने लगा है. आने वाले समय में आजसू बाघमारा में विकास का एक नया इतिहास रचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है