जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल की औचक जांच की. अस्पताल के संचालन को लेकर स्वास्थ्य विभाग को मिली कई शिकायतों के बाद सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन के निर्देश पर गठित कमेटी जांच को हाउसिंग कॉलोनी पहुंची थी. टीम में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मंजू दास, डीआरसीएचओ डॉ रोहित गौतम, सदर पीएचसी प्रभारी डॉ अनिता चौधरी शामिल थीं. जांच के दौरान अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं मिला. जबकि, एक मरीज भर्ती था. अस्पताल के संचालन को लेकर कागजातों की मांग करने पर किसी तरह का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया. टीम ने यह भी पाया कि अस्पताल के संचालन में क्लिनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट (सीइए) के मानकों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने प्रबंधन को अस्पताल के संचालन से संबंधित दस्तावेज सीएस कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है