15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: क्षेत्रीय विवाद को ले सुनैना किन्नर ने दिया रणधीर वर्मा चौक धरना, 29 को वार्ता

Dhanbad News: जिले में किन्नर समुदाय के दो गुट छमछम देवी और सुनैना किन्नर के बीच क्षेत्रीय अधिकार को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद अब सड़क तक पहुंच गया है. सोमवार को सुनैना किन्नर अपने साथियों के साथ रणधीर वर्मा चौक पहुंचीं और बीच सड़क पर ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गयीं. इससे मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी.

ट्रैफिक पुलिस ने बार-बार हटने का अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने उठने से साफ इनकार कर दिया. बाद में धनबाद थाना पुलिस भी पहुंची और समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई हल नहीं निकला. धरनास्थल पर मौजूद सुनैना किन्नर ने आरोप लगाया कि छमछम देवी गुट लगातार उनके निर्धारित क्षेत्र में दखल देकर पारंपरिक मांगने-बधाई के काम में बाधा डालता है. विरोध करने पर उनके साथियों के साथ मारपीट की जाती है. दावा किया कि बीते दिन भी उनके समूह के सदस्यों के साथ गंभीर हमला हुआ, लेकिन पुलिस में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुनैना किन्नर ने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, उनका धरना जारी रहेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है, लेकिन वे पीछे हटने वाली नहीं हैं. मौके पर धनबाद थाना प्रभारी मनोज पांडे ने भी उन्हें समझाया उसीके बाद उन्होंने अपना धारणा खत्म किया. बता दें की दोनों गुटों को एसडीएम की ओर से 29 नवंबर को वार्ता के लिए बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel