Dhanbad News: सरकारी विद्यालयों में हुए कक्षा एक से सातवीं तक की वार्षिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया है. इस दौरान स्कूलों में बच्चों के अभिभावक, एसएमसी के सदस्य तथा माता समिति के सदस्यों को बुलाया गया था. बारी-बारी से बच्चों का रिजल्ट कार्ड का वितरण किया गया. इस दौरान अलग-अलग स्कूलों में कार्यक्रम किया गया. बच्चों का हौसला बढ़ाया गया. इसी में मध्य विद्यालय दुर्गा मंदिर वर्ष 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल का प्रकाशन किया गया.
परीक्षा मेंइस परीक्षा में प्रथम तीन स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार कर्ण ने कहा कि विगत 22 जून से प्रारंभ हुई प्रोजेक्ट रेल की परीक्षा के तहत शनिवार को सम्पन्न हुए 32 दिनों की परीक्षा के अंतर्गत एफए वन, टू, थ्री, फोर की परीक्षाओं का मूल्यांकन किया गया. फिर से एसए वन तथा एसए टू के तहत संपन्न हुए परीक्षा का मूल्यांकन के आधार पर ही अंतिम रूप से यह परीक्षाफल तैयार किया गया है.
बच्चों के परिणाम की जानकारी अभिभावकों को दी गयी :
विद्यालय के वरीय शिक्षक राज कुमार वर्मा ने भी परीक्षाफल के परिणामों के बारे में अभिभावकों तथा बच्चों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की अपेक्षा इस बार परिणाम बेहतर हुआ है. आगे और भी अच्छा करने का प्रयास रहेगा. इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक धीरज कुमार , चिंतामणि कुमारी, रंभा कुमारी, कुमारी माधुरी, सौम्या कुमारी, माला सिंह, बबीता सिंह, डॉली बरनवाल आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है