Dhanbad News : बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी सिंदरी के प्रशासनिक भवन में 150 वीं जयंती पर स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. पूर्व विधायक आनंद महतो ने शिलापट व मुख्य अतिथि विधायक चंद्रदेव महतो एवं बीआइटी निदेशक डॉ पीके राय ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम का आयोजन बीआइटी सिंदरी कल्चरल सोसाइटी द्वारा किया गया था. समारोह में सुरेश प्रसाद, सेवा सिंह, दिनेश सिंह, तारकेश्वर यादव, अशोक महतो, अजय कुमार, स्वामीनाथ पांडेय, जगदीश हांसदा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

