Dhanbad News: गोधर वाटर बोर्ड निवासी संजय वर्मा के नौ वर्षीय पुत्र आदित्य की माैत मामले में एसएनएमएमसीएच की टीम बुधवार को जोड़ाफाटक स्थित पाटलीपुत्र अस्पताल के चिकित्सकों से पूछताछ करेगी. एसएनएमएमसीएच के सर्जरी विभाग के एचओडी को इस मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डॉ सुनील कुमार की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने कुछ दिन पूर्व पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया था. अब पाटलीपुत्र अस्पताल प्रबंधन को आरोपों के संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है.
क्या है मामला
विदित हो कि गोधर निवासी संजय वर्मा ने पाटलीपुत्र अस्पताल प्रबंधन पर अपने नौ वर्षीय बेटे के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव से शिकायत की थी. संजय के अनुसार पेट में दर्द की शिकायत पर उन्होंने अपने पुत्र आदित्य वर्मा को 29 जून 2024 को पाटलिपुत्र अस्पताल ले गये थे. जांच के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अगले दिन बेटे को डिस्चार्ज कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे के पेट में इंफेक्शन है. कुछ दिन बाद फिर पेट दर्द की शिकायत पर बेटे को पांच जुलाई को पाटलिपुत्र अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉ राकेश कुमार ने सिटी स्कैन कराया और बताया कि रिपोर्ट दो दिन के बाद आयेगी. आठ जुलाई को रिपोर्ट आयी, तो बेटे को रेफर कर दिया गया. वह बेटे को एसएसकेएम हॉस्पिटल, कोलकाता ले गये. वहां बताया कि बच्चे का केस खराब हो गया है. बेटे के पेट में अपेंडिस था, जो दो दिन पहले ही फट गया है. इलाज के दौरान नौ जुलाई 2024 को बेटे की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

