Dhanbad News : तोपचांची थाना क्षेत्र के तोपचांची गोमो मुख्य मार्ग पर भवानी चौक के समीप पांच युवतियां सड़क से गुजरने वाले दो व चारपहिया वाहनों से बच्चों की सेवा या परवरिश के नाम पर रुपए उठा रही हैं. इधर, इसकी सूचना थाना प्रभारी अजीत भारती को राहगीरों ने दी, तो गश्ती दल के सअनि विनय पांडेय ने युवतियों को थाना ले आये. थानेदार ने पूछताछ के दौरान पाया कि युवतियां राजस्थान की हैं जो फर्जी तरीके से पैसा ले रही थी. सभी को बेल बांड भरवा कर थाना से छोड़ दिया गया. हर थाने से पुलिस भगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

