14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SMAT: टीम में नहीं हुआ चयन तो कोच की कर दी धुनाई, सिर पर लगे दर्जनों टांके; कंधा हुआ फ्रैक्चर

SMAT: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी (CAP) के अंडर-19 मुख्य कोच एस वेंकटरमन पर सोमवार को तीन स्थानीय क्रिकेटरों ने कथित तौर पर हमला किया, क्योंकि उन्हें मौजूदा राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. वेंकटरमन को सिर में चोट और कंधे में फ्रैक्चर हुआ है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक उनके सिर में 20 टांके लगे हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर है.

SMAT: एक चौंकाने वाली घटना में, पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन (CAP) के अंडर-19 मुख्य कोच एस वेंकटरमन को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) के लिए टीम में न चुने जाने के कारण कथित तौर पर तीन स्थानीय क्रिकेटरों ने जमकर पीट दिया है. इस हमले में उनके सिर में चोटें आईं और कंधे में फ्रैक्चर हो गया, सिर पर कई टांके लगाने पड़े हैं. सेदारापेट पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर एस राजेश ने बताया कि तीन क्रिकेटरों, कार्तिकेयन जयसुंदरम (जो सभी प्रारूपों में छह मैच खेल चुके हैं), ए अरविंदराज और एस संतोष कुमारन (ये दोनों रणजी ट्रॉफी मैचों में पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. SMAT After not selected in team players assaulted coach 20 stitches to head shoulder fractured

पुलिस ने मारपीट और चोट की पुष्टि की

एस राजेश ने पुष्टि की कि कोच एस वेंकटरमन की गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने कहा, ‘वेंकटरमन के माथे पर 20 टांके लगे हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. ये खिलाड़ी फरार हैं और हम उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. आगे की जानकारी समय आने पर दी जाएगी.’ वेंकटरमन ने अपनी शिकायत में भारतीदासन पुडुचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सचिव जी चंद्रन पर भी हमले के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. हालांकि, भरथिदासन पुडुचेरी क्रिकेटर्स फोरम ने चंद्रन के खिलाफ लगे आरोपों का खंडन किया.

वेंकटरमन क्रिकेटरों से करते थे अभद्र व्यवहार

स्थानीय क्रिकेटर्स फोरम के अध्यक्ष सेंथिल कुमारन ने कहा, ‘वेंकटरमन के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. वे अक्सर स्थानीय क्रिकेटरों के साथ अभद्र व्यवहार करते रहे हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. चंद्रन के प्रति उनकी दुश्मनी भी जगजाहिर है, क्योंकि हमने पिछले सात वर्षों में कई मुद्दों को बार-बार बीसीसीआई के समक्ष उठाया है.’ इंडियन एक्सप्रेस एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि सीएपी प्रशासन ने फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों और आधार कार्ड के विवरण का उपयोग करके बाहरी खिलाड़ियों को स्थानीय खिलाड़ी के रूप में पेश किया, जिससे पुडुचेरी के स्थानिय क्रिकेटरों को नुकसान उठाना पड़ा है. यह भी दावा किया गया कि 2021 से रणजी ट्रॉफी में केवल पांच वास्तविक स्थानीय खिलाड़ी ही शामिल हुए हैं.

BCCI एसोसिएशन की जांच कराने को तैयार

इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद, बीसीसीआई ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया. बीसीसीआई सचिव देवजीत साइका ने कहा, ‘खबरों में कुछ गंभीर आरोप लगाए गए हैं, इसलिए बीसीसीआई जल्द ही इस मामले की जांच करेगा.’ इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, सीएपी के सीईओ राजू मेहता ने किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से इनकार किया और कहा कि सीएपी का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी ने बीसीसीआई के पात्रता मानदंडों का सख्ती से पालन किया है, साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति कोई सहनशीलता नहीं है.

ये भी पढ़ें…

रातोंरात नहीं हुआ फैसला, 2023 में ही शुभमन गिल को कप्तान बनाने का BCCI ने कर लिया था फैसला

IPL Auction में इकलौता एसोसिएट खिलाड़ी, कौन हैं मलेशिया के ऑलराउंडर वीरनदीप सिंह

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel