Dhanbad News : बुधवार शाम को राजगंज थाना क्षेत्र के कतरास रोड पर धावाचिता मे एक कांटाघर के समीप घटित सड़क हादसे में एक छात्रा सहित तीन लोग जख्मी हो गये. यहां दो बाइक आमने-सामने टकरायी. सूचना है कि नेहा कुमारी आरएस मोर काॅलेज गोविंदपुर से परीक्षा देकर अपने पिता राजेश महतो के साथ बाइक से घर सोनारडीह, कतरास लौट रही थी. इस दौरान गलत दिशा की एक बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. घटना में बाइक सवार कांको मठ निवासी विजय कुमार साव व दूसरी बाइक में सवार पिता-पुत्री राजेश महतो व नेहा घायल हो गये. बताया जाता है कि विजय आशीर्वाद फाइनेंस कंपनी में काम करता है. वह अचेत हो गया था, उसे इलाज के लिए धनबाद भेज दिया गया है. वहीं पिता-पुत्री का इलाज राजगंज के एक निजी नर्सिंग में चल रहा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

