Dhanbad News : झारखंड राज्य के स्थापना दिवस पर टुंडी प्रखंड कार्यालय में सेविकाओं की बैठक प्रखंड सभागार टुंडी में बुधवार को की गयी. इस दौरान सामाजिक कुरीति निवारण योजना पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. शिविर में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बीडीओ विशाल कुमार पांडेय और सीडीपीओ विनिता कुमारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. विधायक ने उपस्थित सेविकाओं को समाज में व्याप्त कुरीति यथा बाल-विवाह, डायन प्रथा और विधवा विवाह पर चर्चा की. कहा कि विधवा विवाह को प्रेरित करने के लिए सरकार दो लाख रुपये तक की राशि सहयोग करती है. कहा कि बाल विवाह का सामाजिक स्तर पर विरोध होना चाहिए. मौके पर एलएस नीतू कुमारी, दीपा सिन्हा, अनिता कुमारी, सुनीता मरांडी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

