Dhanbad News : कतरास में दुर्गा पूजा को लेकर कांको मोड़ आठ लेन में ट्रैफिक और विधि-व्यवस्था का जायजा लेने एसएसपी प्रभात कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी एवं डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर पहुंचे. मौके पर मौजूद बाघमारा एसडीपीओ पीके सिंह एवं कतरास थानेदार असित कुमार सिंह को विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये. फिर कांको मोड़, राहुल चौक एवं गुहीबांध में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. ट्रैफिक इंचार्ज सार्जेंट मेजर राकेश कुमार दुबे के नेतृत्व में पुलिस ने वाहनों में लगायी गयी ब्लैक फिल्म को उतरवाया. बगैर सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों पर फाइन लगायी. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले से भी फाइन ली गयी. वाहनों के इंश्योरेंस एवं प्रदूषण का पेपर की जांच की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

