धनबाद रेल मंडल के रेल सेवा भवनों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जायेंगे. इसमें सर्विस बिल्डिंग भी शामिल होगी. सोलर पैनल लगने के बाद भवानों में बिजली पर निर्भरता कम हो जायेगी. इस काम के लिए रेलवे ने सात करोड़ 78 लाख 46 हजार 813 रुपये का प्राक्कलन तैयार किया है. 28 अप्रैल को टेंडर खुलेगा. काम आवंटित होने के नौ माह के अदंर इसे पूरा कर लेना है. बता दें कि रेलवे रेलवे ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ रही है. इससे पहले अगस्त में धनबाद रेल मंडल के 145 भवनों में सोलर पैनल लगाने का निर्णय लिया जा चुका है. इससे 4012 किलोवाट ऊर्जा पैदा होगी. इसका उपयोग स्टेशनों में किया जायेगा. इससे बाहरी बिजली की जरूरत कम हो जायेगी. हालांकि पहले से धनबाद रेल मंडल में 700 किलोवाट से अधिक सौर ऊर्जा का उत्पादन किया जा रहा है.
99 स्टेशनों में लगेंगे सोलर पैनल :
धनबाद रेल मंडल के 99 स्टेशनों का चयन सोलर पैनल लगाने का काम हो रहा है. इन सभी स्टेशन भवनों में बिजली की जरूरत के अनुसार सोलर पैनल लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा सोलर पैनल लगाने के लिए 46 सर्विस बिल्डिंग का चयन किया गया है. इनपर भी सोलर पैनल लग रहे हैं. सर्विस बिल्डिंग में आरआरआइ, पार्सल, आरपीएफ समेत अन्य भवन शामिल हैं.धनबाद स्टेशन में लगा है सोलर पैनल :
धनबाद स्टेशन में 2020 में ही सोलर पैनल लगाये गये हैं. स्टेशन में लगे इस सोलर पैनल से 196 किलोवाट, मंडल रेल अस्पताल से 121 और धनबाद के डीआरएम कार्यालय में 220 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगा हुआ है. इससे उत्पन्न बिजली का उपयोग भवन में किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है