Dhanbad News : लोदना ओपी क्षेत्र में बीसीसीएलकर्मी विवेक यादव का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिलने के मामले में गठित एसआइटी के डीएसपी राजेश प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में जांच करने पहुंची. टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की. शव लोदना बाजार मछली पट्टी स्थित धानो केसरी के बंद आवास में मिला था. परिजनों ने कहा कि विवेक यादव 29 अगस्त 2025 की शाम को घर से लोदना बाजार जाने को कहकर निकले थे, लेकिन काफी खोज करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला, तो प्रथमिकी दर्ज करायी. एसआइटी लोदना ओपी में घटना से संबंधित लोगों को बुलाकर बारी-बारी से पूछताछ की. हर पहलू की जांच की और सबूत इकट्ठा किये. पुलिस जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

