29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इसीएल मुगमा एरिया कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा

गुरुवार को हुई सीबीआइ की कार्रवाई के बाद मुगमा एरिया में सन्नाटा पसरा रहा

गुरुवार को सीबीआइ की टीम ने अभिकर्ता को 25 हजार रुपये घूस लेते किया था गिरफ्तार मुगमा. इसीएल मुगमा एरिया कार्यालय में शुक्रवार को सन्नाटा पसरा रहा. गुरुवार को सीबीआइ की टीम ने सीबीएच ग्रुप के अभिकर्ता आरपी पांडेय को 25 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था. मामले को लेकर शुक्रवार को दिनभर एरिया कार्यालय में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. बताया जाता है कि कोलियरी में संडे ड्यूटी, भूमिगत खदान से सरफेस में कार्य देने व मनचाहा ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर कर्मियों से लेने-देन आम बात है. इसमें एरिया से लेकर कोलियरी स्तर तक के संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहते हैं. मुगमा एरिया में कर्मियों की कमी होने के कारण कई क्लर्क व जेनरल मजदूरों को संवेदनशील पदों पर वर्षों से पदस्थापित हैं. कई जनरल मजदूर तो कुछ अधिकारियों के आवासों में काम करते हैं. संवेदनशील जगहों पर स्थापित डिस्पैच क्लर्क डीओ धारकों से ट्रक लोडिंग सहित चालान बनाने, कांटा बाबू पर रंगदारी लेने का मामला सामने आते रहता है. इसको लेकर कई बार यूनियनों के नेता आंदोलन कर चुके हैं. लोडिंग मजदूरों से रंगदारी को लेकर यूनियन नेताओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें