Dhanbad News : शास्त्री नगर, जमुआटांड़ में आयोजित सप्ताहव्यापी संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को भक्तिमय वातावरण में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्म के समय दीप प्रज्वलन, घंटा-घड़ियाल एवं पुष्प वर्षा कर उत्सव मनाया. कथा वाचक विक्रमाचार्यजी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि जब-जब अधर्म बढ़ता है, और धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धर्म की पुनः स्थापना के लिए अवतरित होते हैं. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन प्रेम, करुणा और धर्म का प्रतीक है. बीसीसीएल गोविंदपुर के जीएम पीयूष किशोर सपत्नीक आरती में शामिल हुए और कथा श्रवण किया. आयोजक मनदीप शास्त्री एवं प्रीति पाण्डेय ने अतिथियों को सम्मानित किया. मौके पर संस्कार ज्ञानपीठ के निदेशक डॉ मुकेश कुमार राय, नीरजा राय, धीरेन पांडेय, दिलीप पाठक, संजय साधु सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

