13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad news : बलियापुर में उच्च शिक्षा प्रणाली पर कृत्रिम बुद्धिमता पर राष्ट्रीय सेमिनार शुरू

Dhanbad news : बलियापुर में उच्च शिक्षा प्रणाली पर कृत्रिम बुद्धिमता पर राष्ट्रीय सेमिनार शुरू

Dhanbad news : पर्जन्य बीएड कॉलेज पहाड़पुर में शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार शुरू हो गया. पर्जन्य कॉलेज परिवार की ओर से आयोजित सेमिनार का विषय भारत की उच्च शिक्षा प्रणाली पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता का प्रभाव और चुनौतियां है. उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो ने किया. सेमिनार में सांसद ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर माहौल बनाने के लिए तमाम लोगों को आगे आने की जरूरत है. शिक्षा से देश का सर्वांगीण विकास संभव है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने के लिए वह हमेशा तत्पर हैं. कॉलेज में शिक्षा का बेहतर माहौल बने, तो निश्चित तौर पर कामयाबी मिलेगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा के गुणात्मक परिवर्तन के लिए वह हरसंभव सहयोग करेंगे. केंद्र से जुड़ा मामला हो, तो हम उसका समाधान करेंगे. बीबीएमकेयू के कुल सचिव डॉ धनंजय सिंह, अल इकरा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ शमीम अहमद ने कहा कि शिक्षा में कृत्रिम मेधा (एआइ) कई लाभ प्रदान करती हैं. सेकृृत्रिम मेधा कार्यों के दौरान मानवीय त्रुटियों को दूर करने में मदद करती है.

ये थे मौजूद :

मौके पर एनआरएसएस महाविद्यालय बिहार के प्राचार्य डॉ मो अजहरूल्ला, गुरु नानक कॉलेज धनबाद के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद, बीएचयू के डॉ आकाश रंजन, एमवी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन हजारीबाग के प्राचार्य डॉ चेतलाल प्रसाद, वीएफएसटी पुरुलिया पश्चिम बंगाल के प्राचार्य डॉ दिनकर कुमार दीक्षित, पर्जन्य बीएड कॉलेज की अध्यक्ष मंजू सिंह, कॉलेज के सचिव तारा देवी, प्राचार्य डॉ स्मृति नागी, ट्रस्ट की सदस्य डॉ निशि महतो, डॉ केतन कुमार मिश्रा, अंजलि सिंह, मौसमी सरकार, निशु कश्यप, प्रिया संतप्ता, काजल सरकार, प्रशांत महतो, बीबीएम कॉलेज बलियापुर के सचिव अधिवक्ता राहुल कुमार महतो, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, धरनीधर मंडल, मोहन कुंभकार, बलदेव महतो, आशीष मुखर्जी, दिनेश सिंह, मंटू रवानी, संतलाल प्रमाणिक आदि. संचालन प्रो संदीप तिवारी ने किया. इस दौरान पुस्तक का विमोचन किया गया.

विकास का दरवाजा शिक्षा से खुलता है : सिटी एसपी

स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर रतनपुर, टुंडी के 28वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए शनिवार को मुख्य अतिथि एसपी, ( ग्रामीण) कपिल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही विकास का दरवाजा खुलता है. आज के दौर में अच्छी शिक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने विद्या मंदिर से ही शिक्षा पायी है, कहा कि बगैर किसी सरकारी सहायता के यह विद्यालय आदिवासियों के बीच शिक्षा की ज्योति जला रहा है. मुख्य वक्ता विद्या भारती के उत्तर पूर्व क्षेत्रीय मंत्री राम अवतार नारसरिया ने कहा कि देशभर में विद्या भारती के विद्यालयों में बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दी जा रही है. केवल शैक्षिक ही नहीं, बल्कि गैरशैक्षणिक गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को पारंगत किया जाता है. यहां राष्ट्र निर्माण और चरित्र निर्माण की शिक्षा दी जाती है. विद्यालय संस्थापक मदनलाल अग्रवाल एवं सत्यनारायण दुदानी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष शरत दुदानी ने कहा कि न्यूनतम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण एवं संस्कार युक्त शिक्षा प्रबंधन का लक्ष्य है. सचिव शैलेश अग्रवाल, प्राचार्य छाया कुमारी ने भी संबोधित किया. सदस्य विक्रांत उपाध्याय ने स्वागत भाषण दिया. इस अवसर पर टुंडी इंस्पेक्टर उमाशंकर, चंद्रशेखर अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, पवन साहू मौजूद थे.

बीबीएम में बीएड प्रशिक्षुओं को दी गयी विदाई

तोपचांची साहूबहियार स्थित बिनोद बिहारी महतो मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में 22-24 सत्र के बीएड प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कॉलेज के चेयरमैन विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि पढ़ना और पढ़ाना दोनों में फर्क है. शिक्षकों की लालसा नहीं होती बस जिसे वह शिक्षा देते हैं वह शिखर पर चला जाए, यही लालसा होती है. इस दौरान शिक्षक के महत्व एवं राष्ट्र के प्रति उपयोगिता, जवाबदेही को विस्तार से बताया. प्रशिक्षुओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने आगंतुकों का मन मोह लिया. मौके पर कॉलेज निदेशक परितोष कुमार महतो, सहनिदेशक सुमन महतो, प्राचार्य डॉ नरेंद्र सिंह, थानेदार डोमन रजक, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, सत्येंद्र कुमार, संजय कुमार महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel