Dhanbad News : अलकडीहा एमओसीपी कम्युनिटी हॉल में स्वावलंबी स्वरोजगार सोसाइटी द्वारा महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम किया गया. अध्यक्षता बेंगू ठाकुर ने व संचालन प्रवीर मुखर्जी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद की पत्नी सावित्री देवी व विशिष्ट अतिथि धरनीधर मंडल थे. सोसाइटी के सचिव सुनील मोदक ने बताया कि सोसाइटी वर्षों से आसपास की महिलाओं व लड़कियों को ब्यूटीशियन, सिलाई, कढ़ाई आदि का प्रशिक्षण मुफ्त में दिलाते हैं, जिससे आत्मनिर्भर बनी हैं. कार्यक्रम में बिरंची सिंह, कुलदीप साव, रितेश निषाद, विश्वामित्र महतो, रश्मि देवी, ज्योति कुमारी, शैलेन मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

