21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kumbh News : हजारों कुंभ यात्रियों को देख धनबाद से हावड़ा जानेवाली कोलफील्ड एक्सप्रेस को प्रयागराज भेजा

Kumbh News : हजारों कुंभ यात्रियों को देख धनबाद से हावड़ा जानेवाली कोलफील्ड एक्सप्रेस को प्रयागराज भेजा

धनबाद रेलवे स्टेशन. कम नहीं हो रही कुंभ जाने वालों की भीड़, रेल व सुरक्षाकर्मियों की फुल रही सांसKumbh News : महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले लोगों की भारी भीड़ के कारण धनबाद रेलवे स्टेशन की व्यवस्था चरमरा गयी है. भीड़ पर नियंत्रण करने और अप्रिय स्थिति टालने में रेल प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों का पसीना छूट रहा है. सोमवार को यार्ड में जाने के लिए लूप लाइन में खड़ी गंगा-सतलज एक्सप्रेस पर कुंभ यात्रियों के कब्जा और फिर दूसरी ट्रेन से उनको भेजे जाने के बाद रेल प्रशासन ने राहत की सांस भी नहीं ली थी कि देर रात एक बार फिर कुंभ यात्रियों की भारी भीड़ स्टेशन पर जमा हो गयी. इनके कारण कोई अप्रिय स्थिति ना हो, इसके लिए रेल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से प्रतिदिन सुबह 5.50 बजे कोलकाता जाने वाली कोलफील्ड एक्सप्रेस को प्रयागराज रवाना कर दिया.

व्यावसायियों व स्थानीय यात्रियों की लाइफलाइन है कोलफील्ड एक्स.

: मालूम हो कि रोज कोलकाता के लिए चलने वाली कोलफील्ड से प्रतिदिन विभिन्न वर्ग के लोग सुबह कोलकाता जाते हैं और शाम में उसी ट्रेन से वापस लौट आते हैं. यह ट्रेन एक तरह से धनबाद के कारोबारियों व स्थानीय लोगों के लिए लाइफलाइन है. देर रात ट्रेन को डायवर्ट करने के बाद रेल प्रशासन ने अहले सुबह तीन बजे कोलफील्ड में रिजर्वेशन कराये लोगों को टिकट कैंसिलेशन का मैसेज किया. अहले सुबह ट्रेन पकड़ने की जल्दी में लोग जब स्टेशन पहुंचे, तो पता चला कि उनकी ट्रेन कुंभ स्पेशल बना कर प्रयागराज भेज दी गयी है. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू किया तो उन्हें कहा गया कि जल्द दूसरी ट्रेन आ रही है, पर लगभग सात घंटे बाद दूसरी ट्रेन आयी. इस कारण अधिकांश लोग कोलकाता नहीं जा सके.

किसी की परीक्षा छूटी, तो किसी का महत्वपूर्ण कार्य : ट्रेन नहीं मिलने के कारण कई लोगों के महत्वपूर्ण काम छूट गये. कुछ युवकों की कोलकाता में नौकरी से संबंधित परीक्षा छूट गयी. कुछ लोगों को कोलकाता

में चिकित्सक को दिखाना था, पर वह भी नहीं जा पाये.

बोले पीड़ित

इंटरव्यू छूटने का है दर्द : कार्तिक

धनबाद में एक कंपनी में कार्यरत कार्तिक का इंटरव्यू मंगलवार को कोलकाता में था. इसके लिए उन्होंने कोलफील्ड में टिकट बुक कराया था. जब सुबह वह धनबाद स्टेशन पहुंचे तो देखा कि वहां प्लेटफॉर्म पर कोलफील्ड एक्सप्रेस नहीं थी. पूछने पर पता चला कि उक्त ट्रेन को प्रयागराज भेज दिया गया. पूछताछ काउंटर पर बताया गया कि ट्रेन कैंसिल है और उसकी सूचना मोबाइल पर दे दी गयी है. इस पर जब उन्होंने अपना फोन चेक किया, तो सुबह तीन बजे ट्रेन कैंसिल करने की सूचना थी. इसके बाद कहा गया कि दूसरी ट्रेन आयेगी, उससे कोलकाता जा सकते हैं. दूसरी ट्रेन काफी देरी से आने वाली थी, इसलिए वह वापस घर लौट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel