Dhanbad News: सिंदरी थाना क्षेत्र के शहरपुरा बाजार में गुरुवार की रात को 12 दुकानों का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. एक ही रात हुई इस घटना से दुकानदारों में भय व्याप्त है. चोरों ने कैश बॉक्स से लगभग 12 लाख रुपये नकद ले गये. सिंदरी पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इनकी दुकानों से हुई चोरी
चोरों ने शंकर गुप्ता के शांति क्लोथ स्टोर से छह हजार रुपये, सुरेश मंडल की कपड़ा दुकान से 40 हजार रुपये, शिव कुमार के भाई क्लेक्शन से 10 हजार रुपये, हरेंद्र प्रसाद के भारत कुटीर उद्योग से दो हजार रुपये नकद व सामान, मधुसूदन सिंह की कपड़ा दुकान से 25 हजार रुपये, राकेश कुमार की यूनिक स्टाइल गारमेंट से 10 हजार रुपये, उमेश प्रसाद के किरण वस्त्रालय से 65 हजार रुपये, जीवन प्रसाद की ज्वेलरी दुकान से 15 हजार रुपये, अब्दुल कादिर टेलरिंग शाॅप से तीन हजार रुपये, मदन वस्त्रालय से 12 हजार रुपये नकद सहित सामान चोरी हुई है. चोरों ने अन्य दो दुकानों का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
चेंबर ने की गश्त बढ़ाने व टाइगर फोर्स की तैनाती की मांग :
सिंदरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू ने कहा कि एक साथ 12 दुकानों में चोरी से दुकानदारों में भय व्याप्त है. उन्होंने सिंदरी पुलिस से अविलंब घटना का उद्भेदन, इलाके में गश्त बढ़ाने तथा टाइगर फोर्स की तैनाती की मांग की है. भाजपा नेत्री तारा देवी, सीपीएम के जिला सचिव विकास ठाकुर व गौतम प्रसाद ने अविलंब चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
सिंदरी विधायक ने की घटना की निंदा : सिंदरी विधायक चन्द्र देव महतो ने शहरपुरा बाजार में एक ही रात 12 दुकानों से चोरी की घटना की निंदा की है. उन्होंने पुलिस से अविलंब चोरों की गिरफ्तारी तथा सिंदरी में गश्त बढ़ाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

