Dhanbad News : फुलारीटांड़ हरि मंदिर प्रांगण में मंगलवार को झारखंडी लोक सेवा संस्थान की ओर से मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना सहित राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में फुलारीटांड़ समेत आसपास के दर्जनों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. संस्थान के कलाकारों ने नाट्य रूपांतरण के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में दी. इस अवसर पर मुखिया पिंकी कुमारी, दिलीप विश्वकर्मा, सुदामा दुबे, दशरथ महतो, चंपा देवी, डेगनी देवी, अनिता कुमारी, नमिता कुमारी, राधा देवी, भानु देवी, गुलाबी देवी, आशा देवी, राखी देवी, सुनीता देवी, राधिका कुमारी, देवंती देवी, मिथुन महतो, बादल महतो, उदय चंद दास, नरेश हरि आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

